By - Simran Singh
Image Source: Social Media
सोशल मीडिया से उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी और उनसे कई लोग जुड़ना चाहते हैं
एक शख्स ने बाबा से उनकी दौलत के बारें में पूछ तो जवाब प्रेमानंद महाराज ने दिया।
ना तो मेरे पास एक चम्मच है ना तो एक इंच जमीन, जहां पर मैं रहता हूं वो एक भक्त का फ्लैट है। वही बिजली का बिल देता है वही सबकुछ देता है।
अगर आज मुझसे कोई कहे कि मुझे 10 रुपये दे दो तो मेरे पास नहीं है। ना मेरे पास मोबाइल है ना तो मुझे वो चलाना आता है।