By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बिहार चुनाव 2025 में इस बार मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने सबसे ध्यान खींचा।
All Source: Instagram
मैथिली 25 की उम्र में अलीनगर सीट से बीजेपी की और से मैदान में उतरी हैं।
यह उनका पहला चुनाव है और वह सक्रिय राजनीति में कदम रख रही हैं।
चुनाव आयोग में सौंपे हलफनामे के अनुसार मैथिली के पास कुल संपत्ति लगभग 2.32 करोड़ रुपए है।
पिछले वित्त वर्ष में उनकी कुल आय 28.67 लाख रुपए दर्ज की गई है।
वह लोकगायिका, भजन और फोक म्यूजिक परफॉर्मर हैं। जिससे उनकी कमाई होती है।
सोशल मीडिया, लाइव शो, कॉन्सर्ट, म्यूजिक एल्बम, ब्रैंड एंडोर्समेंट के जरिए भी वह कमाई करती हैं।
मूल रुप से मैथिली मधुबनी जिले के उरेन गांव की हैं और बचपन से ही संगीत में निपुण रही हैं।