महीनों के नाम के पीछे जुड़ा है दिलचस्प इतिहास

11 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

जनवरी का नाम रोमन देवता जानुस (Janus) के नाम पर पड़ा है। जिनके दो चेहरे थे।

जनवरी

All Source: Freepik

फरवरी का नाम फेब्रु (Februa) उत्सव से आया जिसका अर्थ है शुद्धि है।

फरवरी

मार्च का नाम रोम के युद्ध के देवता मार्स के नाम पर रखा गया। इसी समय युद्ध अभियान शुरू होते थे।

मार्च

अप्रैल लैटिन शब्द 'Aperire' से आया है जिसका अर्थ है खुलना है।

अप्रैल

मई का नाम विकास की देवी मैया (Maia) के नाम पर पड़ा है।

मई

जून का नाम जुनो (Juno) देवी के नाम पर रखा गया है, जो विवाह और जन्म की देवी मानी जाती हैं।

जून

जुलाई का नाम जूलियस सीजर (Julius Caesar) महान सम्राट के नाम पर रखा गया।

जुलाई

अगस्त का नाम रोमन सम्राट 'अगस्तस सीजर' के नाम पर रखा गया है।

अगस्त

रोमन कैलेंडर में सिर्फ 10 महीने थे इसलिए सितंबर से दिसंबर नाम गिनती के हिसाब से रखे गए।

गिनती

ट्रेन के डिब्बों के रंगों में छिपा है गहरा राज! जानें असली वजह