By - Simran Singh
Image Source: Freepik
Date-24-02-2025
मुगल बादशाह औरंगजेब की कई पत्नियाँ थीं, लेकिन अगर मुख्य पत्नियों पर नज़र डालें तो उनकी तीन पत्नियाँ थीं।
औरंगजेब की पहली पत्नी दिलरास बानू बेगम थीं, उन्हें रबिया उद-दौरानी के नाम से भी जाना जाता था।
बीबी का मकबरा औरंगाबाद में दिलरास बानू की याद में बनाया गया था, वह ईरानी सफ़वीद वंश से थीं।
औरंगजेब अपनी पत्नी दिलरास बानू बेगम से सबसे ज़्यादा प्यार करता था।
नवाब बाई भी औरंगजेब की पत्नी थीं, जो राजपूत थीं, उनके बेटे मोहम्मद आज़म शाह को भी मुगल गद्दी का दावेदार माना जाता है।
औरंगाबादी महल भी औरंगजेब की पत्नी थी, वह औरंगजेब के हरम में रहने वाली महिलाओं में से एक थी।
औरंगाबादी महल का जन्म औरंगाबाद में हुआ था, वह औरंगजेब की पिछली दो पत्नियों की तुलना में कम प्रसिद्ध है।