By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
एवोकाडो के क्यूब्स काटकर वेजिटेबल या फ्रूट सलाद में डाल सकते हैं।
All Source: Freepik
ब्रेड पर एवोकाडो मैश करके नमक-काली मिर्च डालें और हेल्दी ब्रेकफास्ट तैयार करें।
एवोकाडो मैश करके नींबू, प्याज़, टमाटर और हरी मिर्च मिलाकर डिप तैयार कर सकते हैं।
दूध या दही के साथ ब्लेंड करके क्रीमी स्मूदी बना सकते हैं।
एवोकाडो स्लाइस करके ऑमलेट या स्क्रैम्बल एग्स के साथ खाया जा सकता है।
एवोकाडो का इस्तेमाल ठंडे या क्रीमी सूप बनाने के लिए किया जा सकता है।
पैनकेक टॉपिंग या रैप्स की फिलिंग में डाल सकते हैं।
दही या मेयो के साथ मिलाकर हेल्दी ड्रेसिंग बना सकते हैं।