लाल, हरा, नीला, काला या सफेद, जानिए किस रंग की नंबर प्लेट का क्या है मतलब?
सफेद प्लेटों पर काले नंबर: ये नंबर प्लेटें सबसे आम हैं और निजी वाहनों को जारी की जाती हैं।
Photo: social media
पीली प्लेटों पर काले नंबर: ये नंबर प्लेटें टैक्सियों, बसों, ट्रकों और अन्य कमर्शियल वाहनों पर इस्तेमाल की जाती हैं।
Photo: social media
कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों को हरे रंग की प्लेट पर पीला नंबर दिया जाता है।
Photo: social media
विदेशी राजनयिकों के लिए आरक्षित वाहनों को नीली नंबर प्लेटें जारी की जाती हैं।
Photo: social media
काली प्लेट पर पीले नंबर वाली प्लेट रेंटल कारों की होती है।
Photo: social media
रक्षा मंत्रालय के वाहनों पर ऊपर की ओर तीर वाली नंबर प्लेटें देखी जाती हैं; सेना के अधिकारी एक ही नंबर प्लेट वाली गाड़ियां रखते हैं.
Photo: social media
भारत में सड़क पर लाल प्लेट पर सफेद नंबर वाले वाहन 'टेस्ट वेहिकल' के लिए अस्थायी नंबर होते हैं।
Photo: social media
लाल प्लेट पर अशोक चिन्ह वाली नंबर प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल के वाहनों पर ही लगाई जाती हैं। इन नंबर प्लेटों पर नंबर की जगह अशोक चिन्ह लगा हुआ होता है।