By - Simran Singh
Image Source: Freepik
अमेरिकानो जो एस्प्रेसो और गर्म पानी को मिलाकर बनाई जाती है।
मोका नाम की एक कॉफी भी होती है जिसमें हॉट चॉकलेट भी डाली जाती है।
कैपुचीनो और एस्प्रेसो में दूध और दूध का झाग मिलाया जाता है।
लैटे में भी एस्प्रेसो, स्किम्ड मिल्क और मिल्क फोम होता है।
इसी तरह, अलग-अलग देशों में अलग-अलग कॉफी पसंद की जाती है।
डालगोना कॉफी का नाम कोरिया की मशहूर स्पॉन्ज कैंडी डालगोना के नाम पर रखा गया है।
फिल्टर कॉफी दक्षिण भारत से आई है और पूरी दुनिया में मशहूर है
एग कॉफी - लोगों को अंडे की जर्दी से बनी वियतनामी कॉफी बहुत पसंद आती है।
चीज़ कॉफी - इसमें ब्लैक कॉफी में चीज़ के टुकड़े डुबोए जाते हैं।