By - Preeti Sharma Image Source: Instagram

भारत ने कितनी बार जीती है चैंपियंस ट्रॉफी? जानें

क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता है।

मिनी वर्ल्ड कप

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज आज यानी 19 फरवरी से हो रहा है। जिसमें दुनिया की 8 बेहतरीन टीमें हिस्सा ले रही हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी

इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं।

कब हुई शुरुआत

चैंपियंस ट्रॉफी के कुल मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है और कितने मैच जीते यह सवाल जरूर मन में आया होगा।

भारतीय टीम का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1998 से लेकर 2017 तक चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 29 मुकाबले खेले हैं।

कितनी बार जीते मुकाबले

इन 29 मुकाबलों में भारतीय टीम ने 18 मैचों जीत हासिल की है। वहीं 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

जीता खिताब

भारत ने 29 मैचों में सिर्फ तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं आया था। आंकड़ों से कहा जा सकता है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।

तीन रहे बेनतीजे

वहीं भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के 2 फाइनल हारे हैं। इसके अलावा 2 बार जीत हासिल की है।

दो बार हारे फाइनल

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास