इन दिनों गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी काफी चर्चा में है ऐसे ही इन दोनों की लव स्टोरी भी बड़ी ही रोचक है।
गैंगस्टर की पत्नी अनुराधा वकालत की पढ़ाई कर रही हैं शादी के बाद अब वे अदालत में अपने पति का मुकदमा लड़ना चाहती है।
अब आपके सोच रहे होंगे की फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली और एमबीए कर चुकी अनुराधा जेल में बंद गैंगस्टर से शादी कैसे कर बैठी? तो बता ते हैं ये कहानी।
अनुराधा को एमबीए की पढ़ाई के दौरान फेलिक्स दीपक मिंज से प्यार हो गया। हालांकि, उनके परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे।
परिवारों की इच्छाओं को खारिज करते हुए उन्होंने शादी की और बाद में शेयर ट्रेडिंग व्यवसाय में उतर गए और शेयर बाजार ट्रेडिंग से अच्छा मुनाफा कमाया।
चीजें तब खराब हो गईं जब उनके नाम के तहत फर्जी लेनदेन सामने आए। अनुराधा के खिलाफ शेयर बाजार में कर्ज के गंभीर आरोप लगे।
कर्ज के बोझ तले दबी अनुराधा का नाम आपराधिक गतिविधियों में फंसता चला गया। इस तरह अनुराधा की एंट्री आपराधिक दुनिया में होती है।
अनुराधा कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के करीब हो जाती है और गैंगस्टर आनंदपाल गर्लफ्रेंड बन जाती है।
गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद अनुराधा लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के संपर्क में आती है।
यहीं से काला जठेड़ी और अनुराधा की दोस्ती और प्यार परवान चढ़ता है। जठेड़ी साल 2021 से तिहाड़ जेल में बंद है तो अनुराधा ने जमानत हासिल कर ली।
बता दें, लेडी डॉन पर राजस्थान में हत्या, जबरन वसूली और अपहरण की कई घटनाओं में भाग लेने का आरोप है।
Watch More Stories