नींद की कमी सेहत के लिए नहीं है सही, जानें कैसे

17 Nov 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

नींद की कमी धीरे-धीरे एक "साइलेंट हेल्थ क्राइसिस" बन चुकी है।

नींद की कमी

All Source: Freepik

कम नींद का सीधा असर दिमाग, दिल, इम्यून सिस्टम और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है।

बुरा असर

खासकर युवाओं में कम नींद के पीछे देर तक फोन का इस्तेमाल, ओवरवर्क, तनाव आदि है।

कारण

दिमाग पर कम नींद का असर कई अध्ययनों में साफ तौर पर देखा गया है।

प्रभाव

खराब नींद याददाश्त, निर्णय लेने की क्षमता और सीखने की गति को कम कर सकती है।

सीख में कमी

कम नींद में मस्तिष्क के वह हिस्से सक्रिय हो जाते हैं जो चिंता और डर को बढ़ाते हैं।

चिंता और डर

नींद की कमी शरीर में सूजन बढ़ा देती है, जिससे ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल गड़बड़ा सकते हैं।

बीमारियां

जो लोग 5 घंटे से कम सोते हैं, उनमें हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा 30–40 फीसदी बढ़ जाता है।

हार्ट अटैक का खतरा

सर्दियों में रोज संतरा खाने से क्या होता है?