त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करेगी कच्ची हल्दी, ऐसे करें इस्तेमाल
एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी हर इंफेक्शन से बचाती है।
Photo: istock
ऐसे में आप त्वचा की देखभाल में कच्ची हल्दी को शामिल कर सकते हैं।
Photo: istock
कच्ची हल्दी में नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाकर उस पेस्ट को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से इन्हें काफी हद तक दूर किया जा सकता है।
Photo: istock
कच्ची हल्दी में नींबू का रस मिलाकर डार्क सर्कल पर लगाने से ये खत्म या दूर हो सकते हैं।
Photo: istock
कच्ची हल्दी में नींबू का रस और दही मिलाकर उस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकने लगती है।
Photo: istock
बढ़ती उम्र में फाइन लाइन, झुर्रियों और झाइयों से बचने के लिए बादाम पाउडर, कच्चा दूध और कच्ची हल्दी का फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं।
Photo: istock
Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है, कृपया कोई भी उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
Photo: istock
Watch More Story