By - Shiwani Mishra

Image Source: social media

रेलवे देश की धड़कन है। रोजाना लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में इसका अहम रोल होता है।

देश में बढ़ रहे शहरीकरण, मिडिल क्लास की डिमांड और पर्यटन के प्रति बढ़ते रुझान ने रेलवे को भी बदलाव की दौड़ में शामिल कर दिया है।

शहरीकरण

अमृत भारत स्टेशन स्कीम इस योजना के तहत स्टेशनों को बदलने की प्रक्रिया जारी है।अमृत भारत स्टेशन स्कीम को फरवरी, 2023 में लांच किया गया था।

अमृत भारत स्टेशन

इसके अंतर्गत 1309 स्टेशनों को रीडेवलप किया जाना है। इसमें स्टेशनों को आधुनिक बनाना, यात्री सुविधाओं का विस्तार और बेहतर साइन सिस्टम बनाया जाना है।

साइन सिस्टम

इस योजना के अंतर्गत नवंबर, 2023 तक 508 स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू हो चुका है। इस काम को चरणों में पूरा किया जाएगा।

योजना

स्टेशनों के विकास पर फिलहाल 24,470 करोड़ रुपये खर्च किए। काम पूरा होने पर ये स्टेशन मॉडल के रूप में विकसित हो जाएंगे।

मॉडल

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका सफर आरामदायक हो जाएगा। रेलवे स्टेशन किसी भी शहर का चेहरा माने जाते हैं।

सफर आरामदायक

इस योजना के तहत यात्रियों को साफ और हायजेनिक वेटिंग एरिया, रेस्टरूम बनाए जाने हैं साथ ही खाने-पीने के अच्छे स्टॉल भी लगाए जाने हैं।

योजना

यात्रियों और गाड़ियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग पॉइंट बनाए जाएंगे। रोड चौड़ी होंगी और पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यात्रियों

रेलवे स्टेशनों को बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा स्टैंड से जोड़ा जाएगा, और यात्रियों के निर्देश स्पष्ट और कई भाषाओं में लिखे जाएंगे।

निर्देश

रेन वाटर हार्वेस्टिंग और हरियाली के इंतजाम भी किए जाएंगे। और कई तरह की सुविधाएं भी स्टेशनों पर मिलेंगी।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग