By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
जंग के दौरान हवा में उड़ रहा फाइटर जेट अपना है या दुश्मन देश का कैसे चलता है पता चलिए जानते है।
Image Source: freepik
किसी भी फाइटर जेट की पहचान के लिए कई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
Image Source:Freepik
कोई भी देश रडार सिस्टम के जरिए अपने इलाके में उड़ रहे विमान की पहचान कर सकते हैं।
Image Source: Freepik
इतना ही नहीं विमान के गति, दिशा और ऊंचाई की जानकारी भी कर सकते हैं।
Image Source: Freepik
IFF सिस्टम के जरिए पूछताछकर्ता जेट को एक सिग्नल भेजते हैं, जिसके बाद जेट को चला रहे पायलट एक अलग सिग्नल पर जवाब देते हैं
Image Source: Freepik
डेटा शेयरिंग के जरिए भी विमानों की पहचान की जाती है।
Image Source: Instagram
युद्ध के दौरान, विमानों द्वारा विभिन्न वायु रक्षा प्रणाली डेटा शेयर होता है जिसके विश्वलेशन से विमान को पहचानते है।
Image Source: Instagram