कैसे होती है हवा में उड़ रहे फाइटर जेट की पहचान

9 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

जंग के दौरान हवा में उड़ रहा फाइटर जेट अपना है या दुश्मन देश का कैसे चलता है पता चलिए जानते है।

फाइटर जेट

Image Source: freepik

किसी भी फाइटर जेट की पहचान के लिए कई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।

टेक्नोलॉजी

Image Source:Freepik

कोई भी देश रडार सिस्टम के जरिए अपने इलाके में उड़ रहे विमान की पहचान कर सकते हैं।

रडार सिस्टम

Image Source: Freepik

इतना ही नहीं विमान के गति, दिशा और ऊंचाई की जानकारी भी कर सकते हैं।

गति और दिशा

Image Source: Freepik

 IFF सिस्टम के जरिए पूछताछकर्ता जेट को एक सिग्नल भेजते हैं, जिसके बाद जेट को चला रहे पायलट एक अलग सिग्नल पर जवाब देते हैं

आईएफएफ सिस्टम

Image Source: Freepik

डेटा शेयरिंग के जरिए भी विमानों की पहचान की जाती है।

डेटा शेयरिंग

Image Source: Instagram

युद्ध के दौरान, विमानों द्वारा विभिन्न वायु रक्षा प्रणाली डेटा शेयर होता है जिसके विश्वलेशन से विमान को पहचानते है।

डेटा के विश्लेषण

Image Source: Instagram