By - Preeti Sharma Image Source: Instagram

कितनी मुश्किल है जंगपुरा में मनीष सिसोदिया की जीत

दक्षिण पूर्वी दिल्ली की जंगपुरा सीट इस बार चुनावों में नई दिल्ली सीट के बाद सबसे ज्यादा चर्चित सीट बनी हुई है। जहां कड़ा मुकाबला दिख रहा है।

चर्चित सीट

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया अपनी पटपड़गंज सीट को छोड़कर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।

मनीश सिसोदिया

जंगपुरा सीट पर इस बार मनीष सिसोदिया के साथ पार्टी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।

पार्टी की प्रतिष्ठा

साल 2020 का चुनाव पटपड़गंज से बहुत कम वोटों से जीतने वाले मनीष सिसोदिया के सामने इस बार जंगपुरा में कड़ी चुनौती है।

कड़ी चुनौती

ऐतिहासिक तौर पर यह सीट बहुत ही कम अंतर से जीत हार के लिए जाना जाती है।

जीत हार का अंतर

मनीष सिसोदिया के सामने इस बार बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के उम्मीदवार फरहाद सूरी की चुनौती है।

सामने कड़ी टक्कर

जंगपुरा सीट की खासियत है कि यहां हर वर्ग की आबादी रहती है। यहां अमीर, मध्यवर्ग और गरीब मतदाता भी हैं।

आबादी

इस सीट पर कुल मतदाता करीब 1.48 लाख है। यहां पर लोगों के मुताबिक ट्रैफिक जाम, पानी का जमाव, सीवर और खराब सड़कें मुख्य मुद्दा है।

कुल मतदाता

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार