डिप्रेशन का शिकार? रो-रोककर 7 किलो वजन हो गया था कम

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

कैसे हुई थी हर्षिता गौर 

मिर्जापुर वेब सीरीज में डिंपी पंडित का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हर्षिता गौर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस कभी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। 

हर्षिता गौर

जब हर्षिता के पास में कोई भी काम नहीं था। हाल ही में उन्होंने ब्रूट के साथ में बातचीत के दौरान कहा कि "मेरा शो मिर्जापुर बहुत ज्यादा हिट हुआ। मैं सोचती थी कि धर्मा प्रोडक्शंस और यश राज से मुझे ऑफर आएंगे और ऐसा नहीं हुआ।"

मिर्जापुर एक्ट्रेस

एक्ट्रेस कहती हैं, "जब मैं दिल्ली से मुंबई आई तो मेरे हाथ में काम था। मैंने जमकर काम भी किया। तकरीबन 2014 मिड से 2017 तक मैंने रोजाना काम किया। 

काम को तरसी

हर्षिता बताती हैं, "मैं तकरीबन 14 से 20 घंटे तक काम किया करती थी। जब शो खत्म हुआ तो मेरे पास में काम नहीं रहा। मैं बिना काम केघर बैठी थी और मुझे इसकी आदत नहीं थी।" 

खाली बैठी रहीं

हर्षिता कहती हैं, "देखते देखते 7 महीने निकल गए और मेरा साथ से 8 किलो वजन भी काम हो गया।"

8 किलो वजन घट

अभिनेत्री ने बताया कि "मेरे पास में ऑफर्स नहीं आ रहे थे और मैं एक बार तो चार दिन तक घर से बाहर भी नहीं निकली थी। मेरी पड़ोस में एक आंटी मुझे देखने के लिए घर पर आ गई थी तो उस वक्त मैं रो रही थी।"

ऑफर्स नहीं थे

इसके बाद एक्ट्रेस ने थेरेपी सेशन भी लिए, लेकिन इससे भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। उन्हें खुद भी पता नहीं लगा कि वो डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। 

थेरेपी हुई फेल

मुंबई लौटी

एक्ट्रेस आगे कहा कि "बीच में मुझे एक साउथ फिल्म का भी ऑफर आया और एक हफ्ता शूट करने के बाद उन्होंने मुझे बाहर कर दिया। मैं मुंबई वापस आ गई और धीरे-धीरे चीजें ट्रैक पर आने लगी। 

मनोरंजन की खबरें