68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणा की गई है। इस पुरस्कार समारोह में नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' के अंकुश गेडाम ने 'सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता' का पुरस्कार जीता।

ankushgedam_

अंकुश ने फिल्म 'झुंड' में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके रोल को सराहा भी गया था।

ankushgedam_

फिल्म 'झुंड' में हमें कई मराठी अभिनेताओं के चेहरे देखने को मिले थे। इस फिल्म में फिल्म 'सैराट' के रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी थे। लोकप्रिय जोड़ी अजय-अतुल ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया। साथ ही छाया कदम और किशोर कदम की भी फिल्म में अहम भूमिका है।

ankushgedam_

फिल्म 'झुंड' में हमें कई मराठी अभिनेताओं के चेहरे देखने को मिले थे। इस फिल्म में फिल्म 'सैराट' के रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी थे। लोकप्रिय जोड़ी अजय-अतुल ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया। साथ ही छाया कदम और किशोर कदम की भी फिल्म में अहम भूमिका है।

ankushgedam_

झुंड मूवी में हुई एंट्री को लेकर अंकुश ने बताया, "वो एक बार गणपति विसर्जन की बारात में नाच रहा था। उस दौरान नागराज मंजुले के भाई भूषण मंजुले ने उनकी कुछ तस्वीरें, वीडियो लि। जैसे ही मुझे पता चला तब मैंने पूछा कि तुम मेरी तस्वीरें और वीडियो क्यों ले रहे हो? जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि एक शॉर्ट फिल्म के लिए ऑडिशन हैं।"

फिल्म 'झुंड' में हमें कई मराठी अभिनेताओं के चेहरे देखने को मिले थे। इस फिल्म में फिल्म 'सैराट' के रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी थे। लोकप्रिय जोड़ी अजय-अतुल ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया। साथ ही छाया कदम और किशोर कदम की भी फिल्म में अहम भूमिका है।

ankushgedam_

झुंड मूवी में हुई एंट्री को लेकर अंकुश ने बताया, "वो एक बार गणपति विसर्जन की बारात में नाच रहा था। उस दौरान नागराज मंजुले के भाई भूषण मंजुले ने उनकी कुछ तस्वीरें, वीडियो लि। जैसे ही मुझे पता चला तब मैंने पूछा कि तुम मेरी तस्वीरें और वीडियो क्यों ले रहे हो? जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि एक शॉर्ट फिल्म के लिए ऑडिशन हैं।"

एक इंटरव्यू में अंकुश ने यह भी बताया, "वे एक्टिंग नहीं करना चाहते थे, वे पुलिसवाला बनना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, इसलिए वह पुलिस वाले की जगह 'डॉन' बन गया।"

फिल्म 'झुंड' में हमें कई मराठी अभिनेताओं के चेहरे देखने को मिले थे। इस फिल्म में फिल्म 'सैराट' के रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी थे। लोकप्रिय जोड़ी अजय-अतुल ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया। साथ ही छाया कदम और किशोर कदम की भी फिल्म में अहम भूमिका है।

ankushgedam_

झुंड मूवी में हुई एंट्री को लेकर अंकुश ने बताया, "वो एक बार गणपति विसर्जन की बारात में नाच रहा था। उस दौरान नागराज मंजुले के भाई भूषण मंजुले ने उनकी कुछ तस्वीरें, वीडियो लि। जैसे ही मुझे पता चला तब मैंने पूछा कि तुम मेरी तस्वीरें और वीडियो क्यों ले रहे हो? जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि एक शॉर्ट फिल्म के लिए ऑडिशन हैं।"

एक इंटरव्यू में अंकुश ने यह भी बताया, "वे एक्टिंग नहीं करना चाहते थे, वे पुलिसवाला बनना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, इसलिए वह पुलिस वाले की जगह 'डॉन' बन गया।"

अंकुश ने आगे कहा, 'मैं फिल्मों में काफी शराब पीता हुआ नजर आता हूं, लेकिन मैंने असल जिंदगी में ऐसा कभी नहीं किया।'

फिल्म 'झुंड' में हमें कई मराठी अभिनेताओं के चेहरे देखने को मिले थे। इस फिल्म में फिल्म 'सैराट' के रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी थे। लोकप्रिय जोड़ी अजय-अतुल ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया। साथ ही छाया कदम और किशोर कदम की भी फिल्म में अहम भूमिका है।

ankushgedam_

झुंड मूवी में हुई एंट्री को लेकर अंकुश ने बताया, "वो एक बार गणपति विसर्जन की बारात में नाच रहा था। उस दौरान नागराज मंजुले के भाई भूषण मंजुले ने उनकी कुछ तस्वीरें, वीडियो लि। जैसे ही मुझे पता चला तब मैंने पूछा कि तुम मेरी तस्वीरें और वीडियो क्यों ले रहे हो? जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि एक शॉर्ट फिल्म के लिए ऑडिशन हैं।"

एक इंटरव्यू में अंकुश ने यह भी बताया, "वे एक्टिंग नहीं करना चाहते थे, वे पुलिसवाला बनना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, इसलिए वह पुलिस वाले की जगह 'डॉन' बन गया।"

अंकुश ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि अभिनय क्या होता है। नागराज ने एक सीन शूट कर भेजने को कहा था। उस सीन को पढ़ने के बाद मैंने शुरुआत में मना कर दिया। लेकिन नागराज ने समझाया, यह तो केवल एक दृश्य है।'

फिल्म 'झुंड' में हमें कई मराठी अभिनेताओं के चेहरे देखने को मिले थे। इस फिल्म में फिल्म 'सैराट' के रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी थे। लोकप्रिय जोड़ी अजय-अतुल ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया। साथ ही छाया कदम और किशोर कदम की भी फिल्म में अहम भूमिका है।

ankushgedam_

झुंड मूवी में हुई एंट्री को लेकर अंकुश ने बताया, "वो एक बार गणपति विसर्जन की बारात में नाच रहा था। उस दौरान नागराज मंजुले के भाई भूषण मंजुले ने उनकी कुछ तस्वीरें, वीडियो लि। जैसे ही मुझे पता चला तब मैंने पूछा कि तुम मेरी तस्वीरें और वीडियो क्यों ले रहे हो? जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि एक शॉर्ट फिल्म के लिए ऑडिशन हैं।"

एक इंटरव्यू में अंकुश ने यह भी बताया, "वे एक्टिंग नहीं करना चाहते थे, वे पुलिसवाला बनना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, इसलिए वह पुलिस वाले की जगह 'डॉन' बन गया।"

जिसके बाद मैंने एक चौकीदार के साथ एक सीन शूट किया गया और फिल्म के दिग्दर्शक नागराज को भेजा। उसे देखकर ही मेरी फिल्म में एंट्री हो गई।