By - Preeti Sharma Image Source: Social Media

किस तरह होती है वोटों की गिनती? जानें

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जहां 70 सीटों पर उम्मीदवार नजर गढ़ाए हुए हैं।

दिल्ली चुनाव परिणाम

आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती अलग-अलग काउंटिंग सेंटर पर हो रही है।

वोटों की गिनती

बता दें कि वोटों की गिनती राउंड के हिसाब से होती है। जहां ज्यादा राउंड में काउंटिंग होगी वहीं नतीजे देर से आएंगे।

देर से क्यों आते हैं नतीजे

जिन जगहों पर काउंटिंग कम राउंड में होती है वहां के नतीजे जल्द आने की उम्मीद है।

कब जल्दी आते हैं नतीजे

विधानसभा क्षेत्र में कितने पोलिंग स्टेशन हैं इस बात पर निर्भर करता है कि कितने राउंड की वोटिंग होनी है।

पोलिंग स्टेशन

आमतौर पर हर विधानसभा में गिनती के लिए 7 से 14 टेबल लगाए जाते हैं। जिस पर एक बार में एक बूथ का ईवीएम खुलता है।

गिनती के लिए टेबल

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होती है लेकिन आधे घंटे तक सिर्फ पोस्टल बैलट ही गिने जाते हैं।

पोस्टल बैलट

इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होती है और पोस्टल बैलट की काउंटिंग भी साथ में चलती है।

ईवीएम की गिनती

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार