कैसे अजित पवार बने सत्ता के सबसे बड़े खिलाड़ी

28 Jan 2026

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

महाराष्ट्र के बारामती के पास एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार की निजी विमान दुर्घटना में निधन हो गया है। 

अजित पवार

All Source: Instagram

अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की उंगली पकड़कर 1982 में  राजनीति में कदम रखा था।

राजनीति का सफर

साल 1991 में पहली बार बारामती संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुने गए, लेकिन बाद में चाचा के लिए सीट छोड़ दी।

चाचा के साथ

अजित पवार ने अपनी मेहनत और लगन के बाद खुद को शरद पवार के सियासी वारिस के तौर पर महाराष्ट्र में स्थापित किया।

 सियासी वारिस 

2022 में अजित पवार ने चाचा से बगावत कर अलग सियासी राह चुनी और महायुति सरकार को जॉइन किए।

देवेंद्र फडनवीस

2023 में अजित पवार ने पूरी तरह से एनसीपी पर कब्जा जमा लिया लेकिन 2024 में जलवा नहीं दिखा सकें।

 एनसीपी

अजित पवार अबतक छह बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं।

छह बार

अपने राजनीतिक जीवन में खुद को स्थापित ही नहीं किया बल्कि अपनी पकड़ भी बनाई।

 अपनी पकड़

अजित पवार से पहले प्लेन क्रैश में जान गंवा चुके हैं ये 5 बड़े नेता