अदा शर्मा ने कैसे की फिल्मी सफर की शुरुआत, जानें कितनी है संपत्ति

11th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को हुआ था। उनके माता पिता दक्षिण भारत से हैं।

अदा शर्मा

Image Source: instagram

अदा शर्मा के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। द केरल स्टोरी से वह सुर्खियों में आईं।

सु्र्खियों में एक्ट्रेस

Image Source: instagram

2008 में '1920' फिल्म से अदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड में नोमिनेट किया गया।

कैसे हुई शुरुआत

Image Source: instagram

अदा ने कमांडो 3, द केरल स्टोरी और तुमको मेरी कसम जैसी शानदार फिल्म की हैं।

बेहतरीन फिल्में

Image Source: instagram

बॉलीवुड के अलावा अदा शर्मा ने तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्में भी की हैं। साथ ही कई अवॉर्ड जीते हैं।

साउथ फिल्में

Image Source: instagram

अदा की मां क्लासिकल डांसर थीं जिसकी वजह से एक्ट्रेस भी तीन साल की उम्र से डांस कर रही हैं।

क्लासिकल डांस

Image Source: instagram

क्लासिकल डांस के अलावा अदा ने जैज और बैली डांस सीखा है। उनके पास सिलंबम का भी हुनर है।

हुनर

Image Source: instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदा शर्मा की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपए से अधिक है।

कुल संपत्ति

Image Source: instagram