कुछ घरेलू चीज़ों की लिस्ट जो तेज़ धूप और सूरज की किरणों से सुरक्षा दे

Written By: Simran Singh

Source: Freepik

त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और सनबर्न से राहत देता है, धूप में बाहर निकलने से पहले या बाद में लगाएं।

एलोवेरा जेल

हल्की SPF प्रोटेक्शन देता है, त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है और जलन से बचाता है।

नारियल तेल (कोकोनट ऑयल)

त्वचा को ठंडा रखता है और टैनिंग से बचाता है, सीधे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।

खीरे का रस (Cucumber Juice)

टैनिंग हटाने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मददगार, चेहरे और हाथों पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें।

दही (Curd)

त्वचा की रंगत निखारता है और सनटैन को कम करता है, 10 मिनट तक लगाकर धो दें।

टमाटर का रस (Tomato Juice)

सनटैन हटाने और त्वचा की गहराई से सफाई के लिए बेहतरीन, दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।

बेसन और हल्दी का पैक

त्वचा को ठंडक और आराम देता है, गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

चंदन पाउडर (Sandalwood Powder)

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, स्किन डैमेज को रोकता है, ठंडी ग्रीन टी से चेहरे को धोना लाभदायक होता है।

ग्रीन टी का उपयोग

टैनिंग कम करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है, सनटैन वाले हिस्सों पर हल्के हाथ से लगाएं।

नींबू और शहद

लिप्स और त्वचा को सनबर्न से बचाता है, होंठों या रूखी त्वचा पर हल्का सा लगाएं।

घी (देसी घी)