मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए घरेलू उपाय

Image Source: Freepik

Date-24-03-2025

गर्मियों का मौसम आते ही मच्छरों का झुंड लोगों के घरों में बीमारियां फैलाना शुरू कर देता है।

मच्छरों का आंतक

वहीं, मच्छरों को भगाने के लिए लोग केमिकल रिपेलेंट या अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं।

भगाने के तरीके

हालांकि इन चीजों का इस्तेमाल करने से शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

शरीर पर असर

ऐसे में कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है।

घरेलू उपाय

अंडे के कैरेट में एक चम्मच कॉफी रखकर जलाने से भी मच्छर दूर भाग जाते हैं।

कॉफी

लहसुन के पानी का स्प्रे बनाकर मच्छरों से निजात पाया जा सकता है।

लहसुन

लौंग और नींबू की महक मच्छर बर्दास्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह सेफ और नेचुरल तरीका अच्छा साबित हो सकता है।

लौंग और नींबू

पानी के साथ बराबर मात्रा में एप्पल विनेगर मिक्स करें और इसे घर में छिड़कें। इससे भी मच्छर दूर चले जाएंगे।

एप्पल विनेगर

किस भाषा में कमेंट्री सुनना पसंद करते हैं MS Dhoni, जानें