By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
कई बार रोजाना ब्रश करने से भी दांतों का पीलापन नहीं जाता है।
All Source: Freepik
दांतों का यह पीलापन मुस्कान छीन ले इससे पहले कुछ नुस्खे अपना सकते हैं।
बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर दांतों पर रगड़ने से पीलापन कम होता है।
सेंधा नमक में सरसों का तेल मिलाकर दांतों पर रोजाना रगड़ने से पीलापन कम होने लगेगा।
नारियल तेल से रोजाना 15 मिनट कुल्ला करने से दांतों के बैक्टीरिया हटने लगते हैं।
फिटकरी और नमक के साथ सरसों का तेल मिलाएं और इसे दांतों पर रगड़ें।
पीलापन कम करने के लिए स्टॉबेरी में थोड़ा सा नमक लगाकर रगड़ें।
इन नुस्खों को अपनाने से दांतों पर जमा पीलापन कम किया जा सकता है।