गुलाबी और खूबसूरत होंठों के लिए अपनाएं ये सरल तरीके

Image Source: Freepik

Date-05-03-2025

होंठ को खूबसूरत और गुलाबी बनाए रखने के लिए बदलते मौसम में देखभाल करने की ज्यादा जरूरत होती है।

पिंक लिप्स

होंठ को गुलाबी और मुलायम बनाए रखने के लिए कुछ चीजों को रूटीन में शामिल किया जा सकता है।

रूटीन

होठों की डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए हफ्ते में दो बार स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए चीनी और शहद का उपयोग करें।

स्क्रब करें

होठों को सूखने से बचाने के लिए दिनभर में पर्याप्त पानी पीएं। इससे होंठ सूखेंगे नहीं।

हाइड्रेशन

होठों को प्राकृतिक रुप से गुलाबी बनाए रखने के लिए चुकंदर का रस लगा सकते हैं। रातभर इसे लगाकर सुबह धो लें।

चुकंदर का रस

विटामिन सी और ई की मात्रा ज्यादा लेने से होठों को पर्याप्त पोषण मिलता है और वह मुलायम बने रहते हैं।

स्वस्थ आहार

सोने से पहले होठों पर बादाम का तेल या घी लगा सकते हैं। इससे होठों की नमी बनी रहती है।

देसी घी

नारियल तेल, घी या बादाम तेल का इस्तेमाल रोजाना करने से होठ नरम और गुलाबी बने रहते हैं।

मॉइस्चराइजर

इस चीज को चबाने से डबल चिन होगी, चुटकियों में गायब