तस्वीरों में डल झील में शिकारा पर बैठी हिना खान अपनी दिलकश अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं।
Caption: realhinakhan/Insta
फोटो में हिना खान कश्मीर की वादियों का लुफ्त उठाते नजर आ रही हैं।
Caption: realhinakhan/Insta
हिना खान कश्मीर के डल झील में शिकारा पर बैठकर खुद को कश्मीर की कली बता रही हैं।
Caption: realhinakhan/Insta
ऑलिव ग्रीन कलर का सूट और मैचिंग दुपट्टे ने एक्ट्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है।
Caption: realhinakhan/Insta
सलवार सूट पहने हिना खान ने अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया है।
Caption: realhinakhan/Insta
पोनीटेल हेयरस्टाइल और सटल मेकअप के साथ हिना खान पानी से खेलती नजर आ रही हैं। कानों में झूलते इयररिंग्स उनपर खूब फब रहे हैं।
Caption: realhinakhan/Insta
हिना खान के क्लोज अप लुक को देखकर फैंस उनके चेहरे पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
Caption: realhinakhan/Insta
इस तस्वीर में हिना ने पिंक और गोल्डन कलर का अनारकली सूट कैरी किया है। उसके साथ मैचिंग फ्लैट्स पहने हैं।
Caption: realhinakhan/Insta
बता दें कि हिना खान इस बार कश्मीर में ईद मनाने गई हैं।
Caption: realhinakhan/Insta
एक्ट्रेस के कश्मीर की कली वाले लुक ने सभी का दिल जीत लिया और अब फैंस उनके लुक्स पर प्यार लुटा रहे हैं
Caption: realhinakhan/Insta
हिना खान छोटे परदे की बड़ी स्टार मानी जाती है, उन्होंने नागिन सहित कई बड़े धारावाहिकों में काम किया है।
Caption: realhinakhan/Insta
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फोटोज शेयर कर लोगों की धड़कनें बढ़ाती रहती है।
Caption: realhinakhan/Insta