कैंसर की लड़ाई के बीच कई महीनों बाद घर से बाहर निकलीं

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

हिना खान निकलीं बाहर

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री से जूझ रही है। 

ब्रेस्ट कैंसर

हिना खान विग पहनकर कई महीनों बाद घर से बाहर निकली है। 

विग पहनकर

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की है। 

तस्वीरें पोस्ट की 

इन फोटोज में हिना खान खुद की केयर करते नजर आ रही हैं। 

खुद की केयर

हिना ने खुद के लिए गुच्ची और लुइस वुइटन से शॉपिंग भी की हैं।

गुच्ची और लुइस वुइटन

हिना खान अपने पसंदीदा कुकीज का भी लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

पसंदीदा कुकीज

हिना ने कैप्शन में लिखा कि एक अच्छी तरह से लायक ट्रीट का लुत्फ उठाया।

कैप्शन

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि बस मैं, खुद को लाड़-प्यार कर रही हूं।

लाड़-प्यार

मनोरंजन की खबरें