By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
हिना ने फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया है पोस्ट में अपना हाल बताया है।
आकर्षक साड़ी और मुस्कान के पीछे हिना खान दर्द छिपाते नजर आयी हैं।
हिना खान ने जो कहा उसे सुनकर फैंस की आंखों में भी पानी आ गया है।
हिना खान ने बताया है कि उनकी हालत हर दिन खराब होती जा रही है।
एक इवेंट में हिना खान एक वीडियो में लड़खड़ाते हुए नजर आयी थी।
लड़खड़ाती हुई हिना खान को एक्टर कार्तिक आर्यन ने संभाला था।
फिर हिना ने दर्द भरी पोस्ट शेयर की है जिसे देख फैंस हैरान हो रहे है।
हिना खान जिस इवेंट में नजर आयी थीं वहां उन्हें घंटों तक खड़े रहना था।
हिना खान उस समय दर्द से कराह रही थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
हिना खान के इसी जज्बे की फैंस तारीफ़ करते हैं और उन्हें शेरनी कहा जाता है।