By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई समुद्र तल से 8894 मीटर है।
All Source: Freepik
लेकिन अंतरिक्ष में मौजूद एक पहाड़ इससे कई गुना ऊंचा है।
इस पर्वत का नाम ओलंपस मॉन्स है जो करीब 22 कमी ऊंचा ज्वालामुखी पहाड़ है।
इसकी ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि सभी पृथ्वी के पहाड़ों को पीछे छोड़ देता है।
ओलंपस मॉन्स मंगल ग्रह पर मौजूद एक प्राचीन ज्वालामुखी लावे से बना है।
ओलंपस मॉन्स सिर्फ माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा नहीं है बल्कि अब तक का सबसे बड़ा पर्वत है।
मंगल ग्रह पर मौजूद ये पहाड़ बड़े ज्वालामुखियों में सबसे कम उम्र का माना जाता है।
कहा जाता है कि लैटिन खगोलविदों ने सबसे पहले ओलंपस मॉन्स का उल्लेख किया था।