By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
फोन में मौजूद हर ऐप भरोसेमंद है या नहीं, यह जानना बेहद जरूरी है। खासतौर पर जब आप रोज़ाना मोबाइल से पेमेंट और बैंकिंग से जुड़े काम करते हैं।
All Source: Pinterest
आजकल फोन में UPI, बैंकिंग और वॉलेट जैसे कई ऐप्स होते हैं। अगर इनमें से किसी ऐप में मैलवेयर या वायरस हुआ, तो भारी नुकसान हो सकता है।
मैलवेयर आपकी निजी जानकारी जैसे OTP, बैंक डिटेल्स और पासवर्ड चुरा सकता है। यही डेटा बाद में हैकर्स के हाथ लग जाता है।
हैकर्स चोरी की गई जानकारी का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं या आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store खोलें।
Play Store में मौजूद Google Play Protect एक सेफ्टी फीचर है, जो फोन में इंस्टॉल ऐप्स को समय-समय पर स्कैन करता है।
यह फीचर अपने आप चेक करता है कि कोई ऐप खतरनाक, फर्जी या वायरस से संक्रमित तो नहीं है।
यूजर्स चाहें तो खुद भी Play Protect में जाकर मैन्युअली फोन में मौजूद सभी ऐप्स की जांच कर सकते हैं।
स्कैन पूरा होने के बाद अगर कोई ऐप संदिग्ध या असुरक्षित पाया जाता है, तो Google Play Protect आपको अलर्ट कर देता है।
अनजान ऐप्स इंस्टॉल करने से बचें और समय-समय पर Play Protect से फोन स्कैन जरूर करें, ताकि आपका डेटा और पैसा दोनों सुरक्षित रहें।