By - shiwani mishra
Image Source: Freepik
ये चीन और जापान में बढ़ रहे एक अनोखे बिजनेस की जिसके मार्केट में लांच होते ही ग्राहकों की लाइन लग गई है।
'गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड ऑन रेंट' मतलब आप कुछ देर के लिए इमोशनल इंटीमेसी का अनुभव लेने के लिए लड़के या लड़की को किराए पर ले सकते हैं।
अब किसी को इंप्रेस करने लिए उससे रोमांटिक बातें नहीं करनी, किसी को समझने के लिए अपना बेशकीमती समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।
और किसी भी तरह का रिजेक्शन हैंडल करना है। लेकिन शर्त है, कि आपके पास अथाह पैसा होना चाहिए।
ॉक्योंकि किराए पर गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड लेने के लिए आपको घंटे के हिसाब से हजारों खर्च करना पड़ेगा।
ये सर्विस अभी तक दूसरे देशों में नहीं पहुंची है, लेकिन चीन और जापान के लोग इसका खूब इस्तेमाल करते हैं।
जापानी ऐप पर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को किराए पर लेने की कीमत $30 से $150 प्रति घंटे के बीच है।
जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 2,481 से 12408 रुपए होता है। रेंटल गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को यात्रा के लिए एक्स्ट्रा भुगतान भी करना होता है।