बेहद खतरनाक है हेपेटाइटिस की बीमारी, जानिए इसके लक्षण और बचाव!
Photo: Social Media
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में करीब 35.4 करोड़ लोग इससे प्रभावित होते हैं।
Photo: Social Media
Hepatitis से संक्रमित व्यक्ति अक्सर थका हुआ और बीमार महसूस करते हैं। इसलिए आराम करना चाहिए।
Photo: Social Media
अगर हेपेटाइटिस की बीमारी लंबे समय तक बनी रहे तो लिवर काम करना बंद कर देता है या लिवर कैंसर हो जाता है।
Photo: Social Media
हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी है, जो संक्रमण, अल्कोहल के अधिक सेवन, कुछ खास दवाओं के अधिक उपयोग और दूषित खान पान से फैलती है।
Photo: Social Media
वैसे तो हेपेटाइटिस से बचाव और इलाज उपलब्ध है, लेकिन हेपेटाइटिस के शुरुआती लक्षण न के बराबर या नजर न आने के कारण खतरा बढ़ सकता है।
Photo: Social Media
स्किन का पीला पड़ना,आंखों में पीलापन आना और नाखून का रंग पीला हो जाना इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
Photo: Social Media
स्किन का पीला पड़ना,आंखों में पीलापन आना और नाखून का रंग पीला हो जाना इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
Photo: Social Media
हेपेटाइटिस को वायरस के आधार पर पांच प्रकार में बांटा जाता है। जिसमें हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई शामिल है।
Photo: Social Media
हेपेटाइटिस से बचने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि अपनी संतान को बचपन में ही इससे जुड़े हर तरह की वैक्सीन लगवा लें।
Photo: Social Media
वैक्सीन लगाने से हेपेटाइटिस का रिस्क काफी हद तक कम होजाता है।
Photo: Social Media
हेपेटाइटिस अत्यधिक शराब के सेवन, संक्रमण, ऑटोइम्यून यानी स्व-प्रतिरक्षित रोग के कारण होता है, जिसके कारण लीवर में सूजन और जलन की समस्या हो जाती है, इसे हेपेटाइटिस रोग कहा जाता है।