दिग्गज एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को अपनी लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर मुंबई मेट्रो का सफर किया। 

Photo - dreamgirlhemamalini/Insta

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।

Photo - dreamgirlhemamalini/Insta

तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं। मेट्रो में साथी यात्रियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।  

Photo - dreamgirlhemamalini/Insta

हेमा मालिनी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, “कार से दहिसर पहुंचने के लिए 2 घंटे का समय लगा, यह कितना थका देने वाला था! फिर मैंने मेट्रो से सफर करने का फैसला किया, और हे भगवान! यह कितना आनंददायक था!” 

Photo - dreamgirlhemamalini/Insta

एक्ट्रेस ने आखिरी में ऑटो की सवारी भी की। उन्होंने डीएन नगर से जुहू तक रिक्शा की सवारी की।

Photo - dreamgirlhemamalini/Insta