गर्मी में स्किन की साफ-सफाई करना काफी जरूरी है, इसके लिए स्किन केयर रूटीन में स्क्रब जरूर शामिल करें।

Source google image 

Source google image 

इन घरेलु नुस्के स्क्रब से आपके चेहरे से गंदगी हटाने और निखार पाने में जरूर मदत होगी 

Source google image 

स्क्रब करने से आप पिंपल्स और ब्लैकहेड्स से भी राहत पा सकते हैं , तो चलिए जानते हैं स्क्रब को बनाने के कुछ तरीके... 

Source google image 

चावल का स्क्रब

स्क्रब तैयार करने के लिए जरूरत के अनुसार चावल का आटा और दूध लेकर मिला लें. इस पेस्ट को ना ज्यादा गाढ़ा और ना ही पतला बनाये। इसे उंगलियों में लेकर चेहरे पर मलें और चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर जमी गंदगी की परत हटने लगती है।  

Source google image 

एलोवेरा का स्क्रब

आप एलोवेरा का स्क्रब का इस्तेमाल कर गर्मियों में खिली-खिली त्वचा पा सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल लें, इसमें एक चम्मच कॉफी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं, लगभग 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।

Source google image 

टमाटर और शहद का स्क्रब

टमाटर का पल्प अलग कर लें, इसमें शक्कर मिलाएं। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। इससे आपके फेस की टैनिंग हट जाएगी। 

Source google image 

कॉफी और दही का स्क्रब

कॉफी में मौजूद कैफिन स्किन के लिए बहुत ही लाभदायी है।इसलिए एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच दही मिलाएं। अब इससे चेहरे पर स्क्रब करें, कुछ देर बाद साफ कर लें। इससे स्किन की ड्राईनेस कम होगी और स्किन मुलायम दिखेगी। 

Source google image 

ओट्स का स्क्रब

इससे स्क्रब बनाने के लिए ओट्स का पाउडर लें, इसमें एक-दो चम्मच दही मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं, लगभग 15 मिनट बाद पानी से धो लें। इससे अलग ही तेज आपके चहरे पर नजर आएगी।  

घमौरियां होने का क्या कारण है?