मलेरिया के मरीज ऐसी रखें डाइट, जल्दी होगी रिकवरी 

23rd April 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

मलेरिया बीमारी के रोकथाम और प्रसार को लेकर हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया दिवस मनाया जाता है। 

विश्व मलेरिया दिवस

Image Source: freepik

मलेरिया के मरीजों की डाइट में दाल, दूध, अंडे, शामिल कर सकते हैं। इससे मसल्स मजबूत होती है।

प्रोटीन डाइट

Image Source:Freepik

मलेरिया के मरीज ढेर सारा पानी पिएं या फिर डाइट में नारियल पानी, नींबू पानी और ऐसे फल भी ले सकते है। इससे डिहाईड्रेशन दूर होगा।

हाइड्रेटेड 

Image Source: Freepik

मलेरिया के मरीजों का इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें खट्टे फल जरूर खिलाएं। 

खट्टे फल

Image Source: Instagram

मलेरिया के मरीजों को डाइट में दलिया, खिचड़ी या उबले हुए नरम चावल आदि खिला सकते हैं।

लो फाइबर फूड्स

Image Source: Freepik

मलेरिया के मरीजों की डाइट में ज्यादा फाइटोन्यूट्रिएंट्स को शामिल करने की जरूरत होती इसके लिए डाइट में नट्स या सीड्स शामिल कर सकते हैं।

सीड्स और नट्स

Image Source: Instagram

मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए आप सुरक्षा औऱ सावघानियां बरतें।

सुरक्षा

Image Source: Instagram

Healthy diet for malaria patients