पहली बार करवा चौथ व्रत रखते समय न करें ये गलती

5 OCT2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा जो सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है।

करवा चौथ

All Source: Freepik

अगर करवा चौथ व्रत पहली बार रख रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें।

ध्यान रखें

करवा चौथ व्रत से एक दो दिन पहले शरीर को तैयार करें और पौष्टिक भोजन खाएं।

पौष्टिक भोजन

व्रत से पहले रात को अच्छी नींद लें ताकि पूरे दिन आपको फ्रेश फील हो।

नींद

व्रत शुरू होने से पहले सास द्वारा दी गई सरगी का सेवन जरूर करें।

सरगी

व्रत खोलने के तुरंत बाद फ्राइड या हैवी भोजन करने से बचना चाहिए।

क्या न करें

व्रत खोलने के बाद थोड़ा पानी पीकर शरीर को सामान्य करें।

पानी पिएं

अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई बीमारी है तो डॉक्टर की सलाह पर ही व्रत रखें।

सलाह

जिम वेयर में अवनीत कौर जमकर फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर