By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
कचनार का फूल देखने में मनमोहक तो लगता ही है, साथ ही औषधीय गुणों से भरपूर भी होता है।
All Source: Freepik
महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी परेशानियों में राहत देता है और रक्त शुद्धि का काम करता है।
कचनार के फूल और पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर को मजबूत करते हैं।
सांस से जुड़ी परेशानी और त्वचा संबंधी रोगों में भी कचनार के फूल लाभकारी हैं।
स्किन पर दाद या खुजली और काले धब्बे हैं तो इसके फूलों का लेप लगा सकते हैं।
कचनार के फूल की तासीर ठंडी होती है, जिससे जलन में राहत मिलती है।
फूल और पत्तों को उबालकर पिया जा सकता है या पत्तों की सब्जी भी बनाई जा सकती है।
कचनार के फूल, जड़ और छाल का सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें।