हेडफोन बन सकता है माइग्रेन का कारण, ऐसे रहें सावधान

आजकल लंबे समय तक हेडफोन का इस्तेमाल करने से यूथ और बच्चों में माइग्रेन का असर दिखाई दे रहा है।

Photo: istock

ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवाई का सेवन खतरनाक हो जाता है। 

Photo: istock

किसी भी प्रकार का सिरदर्द या माइग्रेन हेडवियर के कारण पड़ने वाले दबाव से होता है।

Photo: istock

इसमें एक टाइट टोपी, हेलमेट, हेडबैंड, विग, हेडफोन और चश्मा शामिल हैं।

Photo: istock

सिरदर्द का सबसे बड़ा कारण हेडफोन का अधिक इस्तेमाल है।

Photo: istock

तेज आवाज सीधे कान की उन नसों को नुकसान पहुंचाती है जो सीधे मस्तिष्क से जुड़ी होती हैं।

Photo: istock

इससे माइग्रेन, सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या बढ़ रही है।

Photo: istock

ईयरफोन या हेडफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें हमारे दिमाग पर बुरा असर डालती हैं।

Photo: istock

इसके अलावा हेडफोन का ज्यादा उपयोग कान और दिमाग का कनेक्शन भी कमजोर हो जाता है।

Photo: istock

किसी का इस्तेमाल किया हुआ ईयरफोन, ईयरबड या हेडफोन का उपयोग न करें।

Photo: istock

इससे कान में बैक्टीरिया या फंगस, दर्द और कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

Photo: istock

जितना हो सके ईयरफोन का प्रयोग कम से कम करें।

Photo: istock

लगातार 50 मिनट से ज्यादा समय तक हेडफोन, ईयरबड या ईयरफोन न लगाएं।

Photo: istock