By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
हिंदू पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज इस बार 26 अगस्त 2025 को है।
All Source: Freepik
इस दिन पति की लंबी आयु और मनचाहे वर के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है।
हरतालिका तीज पर कुछ चीजों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।
थाली में हल्दी, कुमकुम, चावल, रोली, दीपक, बत्ती, घी, अगरबत्ती और जल से भरा कलश रखें।
मां पार्वती और शिवजी की स्थापना के लिए वस्त्र, फूल-माला, श्रृंगार सामग्री और बेलपत्र जरूर लें।
तीज पर चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, आलता, गहने और सुहाग की अन्य चीजें साथ रखें।
पूजा में फल, मिठाई, पान, सुपारी, नारियल और मौसमी फल होने चाहिए।
अगर हरतालिका तीज पर व्रत कथा नहीं पढ़ी जाए तो पूजा अधूरी मानी जाती है।