हार्दिक पंड्या भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वह टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं।

भारत को 18 अगस्त से आयरलैंड में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन, इस दौरे से उन्हें आराम दिया जा सकता है। 

आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप को देखते हए उन्हें आयरलैंड दौरे से आराम दिया जा सकता है। 

टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए यह फैसला ले सकते है। 

बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और टी20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं।''

उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप को देखते हुए कार्यभार प्रबंधन जरूरी है। वर्ल्ड कप में हार्दिक उपकप्तान भी है।''