By - Preeti Sharma Image Source: X

हार्दिक पांड्या की रॉयल लाइफ, विदेशी कारों के हैं शौकीन

भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर माने जाते हैं।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की लाइफ स्टाइल और फैशन सेंस हर जगह चर्चा का विषय रहता है।

लाइफस्टाइल

हार्दिक पांड्या भारत पाक मैच के दौरान 7 करोड़ की घड़ी पहने हुए नजर आए जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

चर्चा में हार्दिक

क्रिकेटर को महंगी घड़ियों के अलावा महंगी कारों का भी बहुत शौक है।

महंगी घड़ियां

वह बड़ौदा की गलियों में स्टाइलिश लेम्बोर्गिनी चलाते हैं। उनके पास कार कलेक्शन की भरमार है।

लेम्बोर्गिनी

हार्दिक की कार कलेक्शन में मर्सिडीज एएमजी जी63, ऑडी ए6, जीप कंपास, लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो, मिनी कूपर क्लबमैन आदि शामिल हैं।

कार कलेक्शन

हार्दिक को ज्यादातर अपनी विशाल रेंज रोवर वोग में घूमते हुए देखा गया है। जिसकी कीमत 1.84 करोड़ है।

कार की कीमत

हार्दिक पांड्या मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में एक पॉश 8 बीएचके घर में रहते हैं। इसकी कीमत 30 करोड़ से भी ज्यादा है।

आलीशान घर

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास