हाल ही में भारत ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंडस 2024में इंडिया चैम्पियनस ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर शानदार जीत हासिल की।
Pic: X,
इस जीत के बाद पूर्व खिलाड़ी हरभजन-युवराज-रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था।
इस वीडियो में तीनों खिलाड़ी नई फिल्म बैड न्युज के गाने 'तौबा-तौबा' पर थिरकते दिखाई दिए।
इस गाने पर खिलाड़ी मैच के बाद का थकान और शरीर टूटने की एक्टिंग करते दिखाई दिए जिसने लोगों का भावनाओं को ठेस पहुंचाया।
इस वीडियो के खिलाफ ‘ NCPEDP के अध्यक्ष अरमान अली ने अमर कॉलोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इस शिकायत के बाद खिलाड़ियों को जुर्माने के साथ-साथ 6 महीने से 5 साल तक की जेल हो सकती है।
कड़ी आलोचनाओ के बाद हरभजन सिंह ने यह वीडियो सोशल मीडिया से डीलीट कर दिया है और एक्स पर माफी भी मांगी है।
हालांकि वीडियो वायरल हो चुका है और लोग इसकी निंदा भी कर रहे है।
Watch More Stories Here..
Pic: X,