घर चलाने के लिए शान छोटी उम्र में गाने लगे विज्ञापन में जिंगल्स!
प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी उर्फ शान 30 सितंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। शान का जन्म 30 सितंबर 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था।
Photo: Social Media
बता दें कि सिंगर के दादा यानी जाहर मुखर्जी भी एक बेहतरीन सिंगर थे और उनके पिता मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर रह चुके हैं।
Photo: Social Media
परिवार में संगीत का माहौल होने के कारण कम उम्र में ही उनकी रुचि संगीत में बढ़ने लगी।
Photo: Social Media
महज 13 साल की उम्र में शान के पिता का निधन हो गया और उनकी मां ने परिवार को संभालने के लिए गाना शुरू कर दिया।
Photo: Social Media
इसके बाद घर की जिम्मेदारियां उठाने के लिए शान खुद 13 साल की उम्र में विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल्स गाने लगे।
Photo: Social Media
महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए गाना गाया और तब से लेकर अब तक शुरू हुए इस सफर में शान ने कई तरह के गाने गाए हैं।
Photo: Social Media
शान की छोटी बहन सागरिका भी सिंगर हैं। दोनों ने साथ में एक एल्बम भी निकाला था जो काफी पॉपुलर हुआ था।
Photo: Social Media
सिंगर शान ने हिंदी के अलावा उर्दू, तमिल, कन्नड़, मराठी, नेपाली, अंग्रेजी, मलयालम, पंजाबी और बंगाली में भी कई गाने गाए हैं।
Photo: Social Media
शान ने 'दिल चाहता है', 'फना', 'सांवरिया', 'थ्री इडियट्स' जैसी फिल्मों के लिए कई हिट गाने गाए हैं। शान एक सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर और होस्ट भी हैं।
Photo: Social Media
शान ने साल 2003 अपनी गर्लफ्रेंड राधिका से शादी की और उनके दो बेटे सोहम और शुभ हैं।
Photo: Social Media
Watch More Story