साउथ से लेकर बॉलीवुड तक रहा इस ग्लैमर गर्ल का जलवा

Happy Birthday Rambha

5 जून, 1976 को  आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मी रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है। फिल्मों में काम करने के दौरान एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया था।

Caption: Social Media

साल 1992 में तेलुगु फिल्म 'आ ओकट्टी अडुक्कु' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाली रंभा ने पूरे करियर में 100 से ज्यादा साउथ इंडियन और 17 बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया।

Caption: Social Media

रंभा ने 1995 में फिल्म 'जल्लाद' से बॉलीवुड में एंट्री की, लेकिन जल्द ही उनका नाम बड़ी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गया।

Caption: Social Media

फिल्म 'जल्लाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रंभा ने जुड़वा, घरवाली बाहरवाली, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बंधन, बेटी No.1, जैसी फिल्मों में काम किया है।

Caption: Social Media

रंभा ने अमिताभ बच्चन सलमान खान और गोविंदा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती सहित लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्में दी है।

Caption: Social Media

हिंदी फिल्मों में इन्हें ग्लैमर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।

Caption: Social Media

रंभा ने कई फिल्मों में हॉट सीन्स के जरिए खलबली मचा दी थी।

Caption: Social Media

रंभा आखिरी बार साल 2011 के दौरान मलयालम फिल्म 'फिल्मस्टार' में नजर आई थीं।

Caption: Social Media

हिंदी से लेकर साउथ और भोजपुरी तक हुस्न का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस रंभा ने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ दी थी।

Caption: Social Media

8 अप्रैल, 2010 के दिन श्रीलंकाई तमिल बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से तिरुमाला में शादी की थी।

Caption: Social Media

शादी के बाद रंभा इंडस्ट्री को अलविदा कह, अपने निजी जीवन में व्यस्त हो गई।

Caption: Social Media

फिलहाल रंभा अपने पति और तीन बच्चों के साथ कनाडा में रहती हैं।

Caption: Social Media