Happy Birthday Amrita Rao:  एक्ट्रेस की सादगी, मासूमियत और खूबसूरती के दीवाने हैं फैंस

7 जून, 1981 को मुंबई में जन्मी अमृता राव आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।

Caption: Social Media

सिंपल ब्यूटी मानी जाने वाली अभिनेत्री अमृता राव अपने किरदार के प्रति बेहद सजग मानी जाती हैं।

Caption: Social Media

'अब के बरस' से अमृता राव ने बॉलीवुड में कदम रखा था, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई।

Caption: Social Media

उसके बाद 2003 में अमृता को 'इश्क विश्क' और 2004 में 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में देखा गया।

Caption: Social Media

फिल्म 'विवाह' में अमृता राव और शाहिद कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

Caption: Social Media

हालांकि इन सबके बावजूद अमृता बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

Caption: Social Media

अमृता का विवादों से भी नाता रहा है, एक MMS स्कैंडल में भी अमृता का नाम जुड़ा था।

Caption: Social Media

साल 2006 में आई फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ईशा ने अमृता को गुस्से में सबके सामने थप्पड़ ही जड़ दिया था।

Caption: Social Media

फिल्मों में अपनी साफ सुथरी छवि के लिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहीं एक्ट्रेस अमृता राव ने 2016 में शादी कर घर बसा लिया।

Caption: Social Media

सात साल के रिलेशनशिप के बाद अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी कर ली थी। शादी के बाद अमृता ने फिल्मों से दूरी बना ली।

Caption: Social Media

एक्ट्रेस ने अनमोल के साथ कटराज के एक प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।

Caption: Social Media

अमृता को आखिरी बार फिल्म ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा गया था, जिसमें उन्होंने बाला साहब ठाकरे की पत्नी  का किरदार निभाया था।

Caption: Social Media

अमृता ने शुरू से ही फिल्मों में बोल्ड, किसिंग, इंटिमेट सीन, बिकिनी और छोटे कपड़ों वाले सीन से परहेज किया। 

Caption: Social Media