हंसिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। जिनमें उनका बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है।

Caption: ihansika/Insta

हंसिका ने अपना ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर कर एक बार फिर से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है।

Caption: ihansika/Insta

इन तस्वीरों में हंसिका एक से बढ़कर एक सेक्सी अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

Caption: ihansika/Insta

इस फोटो में अभिनेत्री अपने खूबसूरत लेग्स प्लांट करती नजर आ रही है।

Caption: ihansika/Insta

ग्रीन कलर के शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहने हंसिका मोटवानी ड्रेस को और अच्छा निखारने के लिए कोट भी कैरी किया है।

Caption: ihansika/Insta

हाई हील्स और खुले बालों के साथ न्यूड लिपस्टिक लगा कर हंसिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Caption: ihansika/Insta

हंसिका अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

Caption: ihansika/Insta

एक्ट्रेस भले ही पर्दे पर बहुत ही कम दिखाई देती हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं।

Caption: ihansika/Insta

हंसिका मोटवानी साउथ की स्टार हीरोइन है। फैंस के बीच वो इतनी पॉपुलर है कि फैंस ने उनके नाम पर मंदिर बना रखा है।

Caption: ihansika/Insta

हिमेश रेशमिया के साथ हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत करने वाली हंसिका ने साउथ में बड़ा मुकाम हासिल किया है।

Caption: ihansika/Insta

हंसिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने हॉट फोटोज से फैंस की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं।

Caption: ihansika/Insta