सिगरेट पीने वाले सावधान हो जाइए, ऑस्ट्रिया में शख्स के गले में सिगरेट पीने से बाल उगने की दुर्लभ समस्या सामने आई है।
1990 से शख्स को धू्म्रपान की आदत से उसके गले में बाल उगने लगे और सांस लेना मुश्किल हो गया।
2010 में डॉक्टरों ने जांच की तो पाया गले में बाल है जिससे खांसने से बाल निकल आते थे।
डॉक्टरों के इलाज करने के बाद भी बाल उग जाते थे जिसका संबंध धूम्रपान से था।
अंत में शख्स ने 2020 में धूम्रपान छोड़ दिया और सर्जरी से गले से बालों के रोम निकाल दिए गए।
धूम्रपान से कैंसर ही नहीं गले में बाल जैसी दुर्लभ बीमारी हो सकती है।
Watch More Stories