महिलाओं की खूबसूरती में बाधा है ये आदतें

02 July 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

कम नींद लेने से आंखों के नीचे काले घेरे, थकी हुई त्वचा और एजिंग जल्दी दिखने लगती है।

अपर्याप्त नींद लेना

All Source: Freepik

रोज़ाना भारी मेकअप करना और रात को बिना मेकअप हटाए सो जाना त्वचा के पोर्स बंद कर देता है, जिससे पिंपल्स और डलनेस आ जाती है।

बार-बार मेकअप करना और न हटाना

हाइड्रेशन की कमी से त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। पानी त्वचा की नमी और ग्लो बनाए रखने में मदद करता है।

कम पानी पीना

फास्ट फूड, तला-भुना और शुगर युक्त चीज़ें अधिक खाना त्वचा पर नेगेटिव असर डालता है और ब्रेकआउट्स का कारण बनता है।

अनहेल्दी खान-पान

धूप में बिना सनस्क्रीन के निकलना टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और समय से पहले झुर्रियों की वजह बनता है।

सनस्क्रीन न लगाना

तनाव का सीधा असर चेहरे पर दिखता है – बाल झड़ना, चेहरे पर मुंहासे और ग्लो का कम होना इसका नतीजा हो सकता है।

अत्यधिक स्ट्रेस लेना

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सही क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग न करना खूबसूरती घटा सकता है।

स्किन केयर रूटीन को नजरअंदाज करना

हाथों की गंदगी से स्किन इंफेक्शन और पिंपल्स की समस्या हो सकती है, जिससे चेहरा खराब दिखने लगता है।

बार-बार चेहरे को छूना