देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इस वक्त वाराणसी में हैं।
Photo - Instagram
Photo - Instagram
कपल अपनी छोटी बेटी दिविशा के मुंडन सेरेमनी के लिए काशी पहुंचे हैं।
Photo - Instagram
कपल ने अपनी बेटी का मुंडन दशाश्वमेध घाट पर कराया है।
Photo - Instagram
देबिना बनर्जी ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
Photo - Instagram
वाराणसी में देबिना और गुरमीत ने खूब एन्जॉय किया है।
Photo - Instagram
कपल ने वाराणसी में इडली, लस्सी और बनारसी पान का भी लुफ्त उठाया।
Photo - Instagram
देबिना ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “भारत के आध्यात्मिक हृदय (वाराणसी) में हमने बेबी दिविशा का मुंडन समारोह किया। (मेरी पीनु याद आ गई) हर हर महादेव।”
Photo - Instagram
देबिना ने 11 नवंबर, 2022 को दिविशा को जन्म दिया था।
Watch More Story