गुलशन  कुमार का जन्म 5 मई, 1951 को दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता जूस बेचा करते थे।

Caption : Twitter

शुरुआती दिनों में वह भी अपने पिता के साथ ठेले पर जूस बेचते थे और फिर वहीं से उन्होंने कैसेट बेचने की शुरुआत भी की।

Caption : Twitter

बिजनेस बड़ा होने के बाद ‘कैसेट किंग’ ने मुंबई और बॉलीवुड का रुख कर लिया।

Caption : Twitter

उन्होंने अपनी कंपनी सुपर कैसेट इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के तहत ही टी-सीरीज लेबल की स्थापना की और देखते ही देखते अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी दे दी।

Caption : Twitter

टी-सीरीज के इस उभार को उनके कंपीटीटर हजम नहीं कर पा रहे थे और उन्होंने गुलशन कुमार को रास्ते से हटाने की साजिशें शुरू कर दी।

Caption : Twitter

साल 1997 में गुलशन कुमार ने देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरा था। तब से ही वो अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए।

Caption : Twitter

गैंगस्टर अबू सलेम ने उन्हें फोन कर हर महीने 5 लाख का हफ्ता देने को कहा, लेकिन गुलशन कुमार ने इससे साफ इनकार कर दिया।

Caption : Twitter

इस इनकार के बाद अबू सलेम ने गुलशन कुमार को मारने की तैयारी कर ली, ताकि बॉलीवुड में उसकी दहशत बनी रहे।

Caption : Twitter

जैसे ही गुलशन मंदिर से बाहर निकले उन पर गोलियों की बौछार हो गई। लेकिन गुलशन कुमार को केवल दो गोलियां लगी और वो भागकर सामने वाले टॉयलेट में घुस गए। हत्यारे ने उन्हें वहां भी नहीं बक्सा और टॉयलेट में घुसकर उनकी हत्या कर दी।

Caption : Twitter

गुलशन कुमार को 16 गोलियां लगी और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।

Caption : Twitter

इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, लेकिन माफिया अपने मकसद में कामयाब रहे और बॉलीवुड पर उनका सिक्का जम गया।

Caption : Twitter

गुलशन कुमार ने टी-सीरीज के जरिए जो सल्तनत कायम की, उसे उनके बेटे भूषण कुमार अब आगे बढ़ाने में जुटेर हते हैं।

Caption : Twitter