By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
आसानी से गमलों और ग्रो बैग में उगाया जा सकता है। धूप वाली जगह में अच्छी बढ़त और उपज देता है।
All Source: Freepik
तेज़ी से बढ़ता है और ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती। हर मौसम में उगाया जा सकता है।
कम मिट्टी में भी आसानी से उगता है। पोषक तत्वों से भरपूर और जल्दी तैयार होने वाली सब्जी।
छोटे गमले में भी अच्छी तरह बढ़ता है। एक बार लगाने पर लंबे समय तक फल देता है।
यदि छत पर जगह है तो बेल वाली सब्जियों के लिए बेस्ट। अधिक उपज देने वाली सब्जियों में से एक।
गर्मी के मौसम में अच्छी होती है। गमले या टब में भी आसानी से उगाई जा सकती है।
मध्यम आकार के गमले में उगाना आसान। नियमित देखभाल से अच्छा उत्पादन मिलता है।
कम समय में तैयार होने वाली हरी पत्तेदार सब्जी। बार-बार उगाई जा सकती है।
कम जगह में भी बढ़ने वाले सुगंधित पौधे। रसोई के लिए बेहद उपयोगी।
रंग-बिरंगी बेल-पेड़ वाली सब्जी, गमले में उगाने के लिए आदर्श। नियमित धूप और सिंचाई से बेहतर परिणाम मिलते हैं।