By - Simran Singh

Image Source: Freepik

पिस्ता का पेड़

अगर आप भी स्वादिष्ट और लंबे समय तक टिकने वाला पिस्ता का पेड़ लगाना चाहते हैं, तो यह आसान है

पिस्ता के पेड़ों के लिए सबसे अच्छा मौसम गर्मी और सर्दी है।

मौसम

पिस्ता के पेड़ 30 फीट तक ऊंचे होते हैं।

30 फीट

पिस्ता के पेड़ उभयलिंगी होते हैं, यानी उनमें नर नहीं तो मादा फूल होते हैं।

उभयलिंगी

पिस्ता उगाने के लिए आपको दो में से एक की जरूरत होगी, जो कि मादा पेड़ हो।

एक की जरूरत है

आइए आज हम आपको बताते हैं कि गमले में पिस्ता कैसे उगाएं।

गमले में पिस्ता

सबसे पहले एक गमला लें और उसमें मिट्टी डालकर गड्ढा खोद लें।

मिट्टी

गड्ढे में पेड़ लगाएं और पेड़ लगाने की गहराई गमले से 1 इंच ज्यादा होनी चाहिए।

1 इंच और

इस उपाय को करने से जल्द हो जाएगी शादी